Hindi Grammar : जब बच्चा पांचवी से आठवीं कक्षा में आता है तो उसे “हिंदी व्याकरण” जिसे अंग्रेजी भाषा में Hindi Grammar कहा जाता है वह सीखने का सफर यहां से शुरू हो जाता है। Hindi Vyakaran हिंदी भाषा के शुद्ध रूप को बोलने और लिखने वाले कुछ नियम है यदि आप Hindi Vyakaran के नियमों को सीख लेते हैं तो आप किसी भी सेंटेंस को लिख सकते हैं या बोल सकते हैं।
आज हमने यह पेज जो है “Hindi Grammar – संपूर्ण हिंदी व्याकरण” जिसमें आपको Hindi Vyakaran से जुड़े हुए सभी टॉपिक्स के बारे में पढ़ने को मिलेगा।
Hindi Grammar – हिंदी व्याकरण कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12
जैसे English Grammar में Tenses होते हैं उसी तरह Hindi Grammar में सर्वनाम, काल, संज्ञा, स्वर व्यंजन आदि होते हैं जो हिंदी भाषा को शुद्ध रूप से लिखने और बोलने वाले नियमों को सिखाती है।
Conclusion : Hindi Grammar एक ऐसा शास्त्र है जो हिंदी भाषा के शुद्ध रूप को लिखने और बोलने वाले नियमों का बोध करवाता है व्याकरण का अर्थ होता है “विश्लेषण” हिंदी व्याकरण हिंदी भाषा का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है।
Q1. हिंदी व्याकरण की परिभाषा क्या है ?
Ans : Hindi Vyakaran हिंदी भाषा को शुद्ध रूप से बोले और लिखने में वाले नियमों को बताते हैं।
Q2. हिंदी व्याकरण के तीन खंड कौन से हैं ?
Ans : व्याकरण खंड, रचना खंड, साहित्य खंड
Q3. हिंदी ग्रामर में क्या क्या आता है ?
Ans : वचन, लिंग, कारक, उपसर्ग, प्रत्यय, संज्ञा, सर्वनाम स्वर आदि।