Bhootkaal In Hindi – आज हम हिंदी व्याकरण के विषय Bhootkaal के बारे में पढ़ने वाले हैं यह हिंदी व्याकरण का बहुत अहम विषय है जिसे आज हम पूरे विस्तार से जानेंगे, Bhootkaal Kya Hota Hai, Bhootkaal Ke Udaharan Kya Hain ?
Bhootkaal Kise Kahate Hai – भूतकाल की परिभाषा
भूतकाल वह काल है जो समय बीत चुका होता है बीते हुए समय को Bhootkaal Kahate Hain, जिसे अंग्रेजी भाषा में Past Tense कहते हैं, क्रिया का वह रूप जो समय चला गया है , कार्य पूरा हो चुका है उसे Bhootkaal कहते हैं, उदाहरण के लिए – कल बारिश हुई थी, स्कूल बंद था।
काल विषय को लेकर हमने सभी टॉपिक को कवर करने का प्रयास किया है भूतकाल की पहचान कैसे कर सकते हैं आइये जानते हैं
भूतकाल की पहचान कैसे करें ?
आप यह कैसे पहचान कर सकते हैं कि सेंटेंस भूतकाल का है या नहीं, भूतकाल के सेंटेंस के आखरी शब्दों में था, थी, थे शब्द शामिल होते हैं जो आपको ज्ञात करवाते हैं कि भूतकाल की बात हो रही है इसमें क्रिया का कार्य पहले ही हो चुका होता है जिसे भूतकाल कहते हैं।
Bhootkaal Ke Udaharan – भूतकाल के उदाहरण पढ़िए
- वह गिर गया
- रीटा उठ गई
- ट्रेन चली गई
- मुन्ना जा रहा था
- कल सोमवार था
Types Of Past Tense In Hindi – भूतकाल के भेद
- सामान्य भूतकाल
- आसन्न भूतकाल
- पूर्ण भूतकाल
- संदिग्ध भूतकाल
- अपूर्ण भूतकाल
- हेतुहेतुमद् भूतकाल
1.सामान्य भूतकाल क्या है ?
सामान्य भूतकाल उस समय को दर्शाते हैं जिसमे क्रिया बीते हुए समय का ज्ञान करवाते हैं, बीते हुए समय का ज्ञान होना सामान्य भूतकाल कहलाता है सामान्य भूतकाल में कार्य का यह बोध होता है कि कार्य पहले हो चुका है और वह समय बीत चुका है ऐसे काल को “सामान्य भूतकाल” कहते हैं।
सामान्य भूतकाल काल का उदाहरण :
- राम ने चावल खाया
- रमेश स्कूल चला गया
- कार्यालय का उद्घाटन हुआ
2. आसन्न भूतकाल क्या है ?
क्रिया का वह रूप जिसमें कार्य भूतकाल में शुरू हुआ था और अभी – अभी खत्म हुआ है अर्थात शीघ्र ही समाप्त होने वाला कार्य की क्रिया को आसन्न भूतकाल कहते हैं आसन्न भूतकाल में इस क्रिया का ज्ञात होता है कि कार्य अभी हाल ही में समाप्त हुआ है, ऐसे काल को आसन्न भूतकाल कहा गया हैं
आसन्न भूतकाल का उदाहरण :
- सीता चली गई है
- प्रियंका गई है
- बच्चों ने गोले खाए हैं
3. पूर्ण भूतकाल क्या है ?
पूर्ण भूतकाल से हमें उस समय का ज्ञात होता है जिससे हमें यह पता लगता है कि क्रिया पहले ही भूतकाल में हो चुकी है, वह कार्य पहले ही खत्म हो चुका है इसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं पूर्ण भूतकाल के सेंटेंस के अंत शब्दों में ज्यादातर था, थे, थी के शब्द लगे होते हैं।
पूर्ण भूतकाल का उदाहरण
- राजा ने चावल बनाया
- 15 अगस्त मनाया गया
- ट्रेन यहां से चली गई
4. संदिग्ध भूतकाल क्या है ?
संदिग्ध भूतकाल में क्रिया के रूप में संशय का बोध होता है जिससे हमें यह ज्ञात होता है कि ऐसी क्रिया के रूप को संदिग्ध भूतकाल कहते हैं।
संदिग्ध भूतकाल काल के उदाहरण
- राम खाना खा चुका होगा
- सीता ने रोटी खा ली होगी
- श्याम ने चावल बनाया होगा
5. अपूर्ण भूतकाल क्या है ?
अपूर्ण भूतकाल में क्रिया का वह रूप होता है जिसमें कार्य के जारी होने का बोध होता है जिससे यह पता लगता है कि कार्य अभी जारी है, खत्म नहीं हुआ है उसे अपूर्ण भूतकाल कहते हैं, अपूर्ण भूतकाल बीते हुए समय में जारी रहने का बोध करवाता है।
अपूर्ण भूतकाल के उदाहरण
- राम खाना खा रहा था
- सीता चावल बना रही थी
- सुबह वह स्कूल जा रही थी
6. हेतुहेतुमद् भूतकाल क्या है ?
हेतुहेतुमद्भू भूतकाल क्रिया का वह रूप जिसमें क्रिया किसी कारणों पर निर्भर होती है किसी कारणवश वह क्रिया संपन्न नहीं हो पाती, ऐसे क्रिया के रूप को “हेतुहेतुमद् भूतकाल” कहते हैं इस भूतकाल में क्रिया किसी कारण पर ही आधारित होती है।
हेतुहेतुमद् भूतकाल के उदाहरण
- मैं इंडिया जाता तो, इंडिया गेट देखता
- यदि बच्चे स्कूल जाते, तो पढ़ते
- यदि बारिश होती तो कपड़े भीग जाते
Conclusion : भूतकाल इस बात का ज्ञात करवाते हैं जो समय बीत चुका होता है बीते हुए समय को Bhootkaal कहते हैं इस पेज Future Tense In Hindi पर हमने जाना Bhootkaal Kya Hain, Bhootkaal Ke Kitne Bhed Hote Hai यहां सब विस्तार में बताया गया है।
FAQs About Bhootkaal Kise Kahate Hain
Q1. भूतकाल क्या होता है ?
Ans : भूतकाल क्रिया का वह रूप जो समय बीत चुका है, उसे भूतकाल कहते हैं।
Q2. भूतकाल के कितने भेद होते हैं नाम बताइये ?
Ans : भूतकाल के छ भेद हैं सामान्य भूतकाल, आसन्न भूतकाल, पूर्ण भूतकाल, संदिग्ध भूतकाल, अपूर्ण भूतकाल, हेतुहेतुमद् भूतकाल
Q3. भूतकाल का उदाहरण कौन सा है?
Ans : राम जा रहा था, सीता खाना खा रही थी भूतकाल के उदाहरण है।