Top 10 Yoga Blogs In Hindi – Yoga Poses, Philosophy, Meditation Blogs

Yoga Blogs In Hindi – जिन्होंने अपने जीवन में कभी योग नहीं अपनाया वह इन Yoga Blogs को पढ़ने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि वह Yoga Asanas करने के बारे में विचार करेंगे और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे। Yoga हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है बहुत से लोग अपने कामकाज वाली जिंदगी में इसे अनदेखा कर देते हैं इसलिए इंसान की सेहत ठीक नहीं रहती। आज हम इस पेज पर आपको योगा करने और Yoga Asanas सिखाने वाले ब्लॉग शेयर कर रहे हैं। जहाँ उनकी मुद्रा Yoga Asanas Images, Yoga Asanas Names, Yoga Asanas PDF Download कर सकते है।

Best Yoga Asanas & Ayurveda Blogs In Hindi

सभी का शरीर एक समान शक्ति वाला नहीं होता, किसी शरीर की कम अम्युनिटी होती है तो किसी की ज्यादा। अपने शरीर को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए अपने जीवन में Yoga अपना सकते हैं योगा कैसे करेंगे ? आपके शरीर के लिए कौन सा योगा सही होगा, यह सभी बातें आप यहां पर जान पाएंगे।

1. HindiVarnamala.com Yoga Blog

योगा करना आसान है लेकिन हर रोज Yoga करना बहुत मुश्किल। अपने जीवन में Yoga अपनाने के लिए आप इन ब्लॉग की मदद ले सकते हैं यहाँ आपको योगा के विषय पर कई सारे हिंदी आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं जो आपको योगा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

CEO NameRahul Yadav
Blog NameHindiVarnamala.com
TopicsMeditation, Yoga Asanas, Pranayam
Income SourceAdsense, Affiliate Program, Advertise

2. HindiLetter.com Yoga Blog

जिस तरह भोजन हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है उसी तरह योग भी, लेकिन कई लोग इसे कम अहमियत देते हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि जो योग हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है यदि आप योगा करने के लिए विचार बना रहे हैं तो इस ब्लॉग से आपकी काफी सहायता होगी।

Author NamePinky Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsYoga Poses, Health, Motivation, Fitness Tips
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Advertising

3. Hindialphabet.com Yoga Blog

योग एक प्रकार के नहीं होता, यह कई प्रकार के होते हैं आपके शरीर के मुताबिक कौन सा योगा कर सकते हैं यह सभी बातें इस ब्लॉग पर बताई गई है यहां पर आपको Yoga Poses, Pranayam, Health विषय पर हिंदी भाषा में आर्टिकल मिलेंगे, जो आपको अच्छे योगासन के सुझाव देते हैं।

Owner NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsYoga, Mudra, Meditation & Philosophy
Income SourceGoogle Adsense, Promotion & Advertise, Affiliate Programs

4. Zindagiblog

सभी का जीवन इतना व्यस्त रहता है कि वह अपने शरीर की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाते यदि आप सुबह कुछ समय अपने शरीर को देते हैं तो आप जिंदगी भर इसका धन्यवाद करेंगे और ऐसा तब हो सकता है जब आप सुबह योग करना शुरू करेंगे योग की शुरुआत कैसे करें इसके लिए आप इस इस ब्लॉग को पढ़ें।

Founder NameHarjeet singh
Blog Namezindagiblog.com
TopicsYoga, Health, Motivation, Journey
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Programs, Paid Post & Advertise

5. Yogainstantly

योग परमात्मा से मिलन करवाता है यह तो आपने किताबों में जरूर पढ़ा होगा और यह सच भी है यदि आपके शरीर में किसी प्रकार का कोई दर्द रहता है उसका समाधान इस Yoga Blog के माध्यम से कर सकते हैं योगा आपकी अंदरूनी और बहरी शक्ति को बढ़ाता है।

Founder NameBaljeet Singh
Blog Nameyogainstantly.in
TopicsYoga Poses, Meditation, Pranayam, Health
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Promotion & Advertise

6. Aanandmayjeevan

रोजाना योगा करने से आपके शरीर की शक्ति बढ़ती है यदि आपने योगा करने का प्लान बना रहे हैं और योगासन सीखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग से सीख सकते हैं यहां पर आपको हर प्रकार के आसन के नाम और करने की विधि बताई जाती है।

Author NameRajiv Kumar
Blog NameAanandmayjeevan.com
TopicsYoga, Health & Fitness, Success
Income SourceGoogle Adsense, Promotion & Advertising

7. Easylifehindi

यह ब्लॉग का उद्देश्य लोगों के लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना है यह अच्छे स्वास्थ्य के साथ जीने के तरीकों को अपने ब्लॉग पर शेयर करता है। लोगों का जीवन बेहतर से बेहतर बीते इसके लिए यह ब्लॉग पूरी कोशिश करता है और उससे संबंधित आर्टिकल पब्लिश करता है यहां पर हेल्थ, फिटनेस, योगा से संबंधित आर्टिकल डाले गए।

Founder NameDeepak Bhatt
Blog Nameeasylifehindi.com
TopicsYoga, Health Wellness, Body Wellness
Income SourceGoogle Ad Networks, Affiliate Program, Paid Posts

8. Swamiyoga

यदि आप योग सही ढंग से नहीं करते हैं तो आपके शरीर में कई अंगों में दर्द हो सकता है इसलिए कोई भी योग करने से पहले योगासन के बारे में पढ़ ले, उसके बाद ही योग करना शुरू करें। योग शुरू करने के लिए और योग मुद्राएं जानने के लिए, योग सीखने के लिए यहां पर कई पोस्ट शेयर किए गए हैं।

Owner NameAnand
Blog Nameswamiyoga.in
TopicsYoga Asanas, Kriya, Mudra, Meditation
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Advertising & Paid Posts

9. Mrcreativeyogi

योग कोई खेल नहीं है यह परमात्मा से मिलाने का एक जरिया है। योग में पूरी शांति के साथ योग मुद्रा में बैठना होता है और ध्यान लगाना होता है जिसे मेडिटेशन भी कहते हैं इससे हम अपनी आंतरिक और बाहरी शक्ति को बढ़ा सकते हैं।

Author NameMehulkumar
Blog Namemrcreativeyogi.com
TopicsYoga, Kriya, Mudra, Meditation
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

10. Yaasyc

यदि आप पहली बारी Yoga करने जा रहे हैं और आपको कोई आईडिया नहीं है कि योग कैसे करते हैं और आपके लिए कौन सा योगासन सबसे अच्छा होगा, तो उसके लिए आप इस Yoga Blog को फॉलो कर सकते हैं यहां पर शुरुआती लोगो के लिए योग बताए गए हैं।

Owner Name***
Blog Nameyaasyc.in
TopicsYoga Therapy, Diet & Plans, Yoga Poses
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Promotion

Conclusion : हम पूरी आशा करते हैं कि यहां पर शेयर किए गए “Top 10 Yoga & Ayurveda Blogs In Hindi” आपको जरूर पसंद आए होंगे। यदि आपने योग करने का विचार बना लिया है तो आज ही इन Yoga & Ayurveda Blogs को फॉलो कर सकते हैं और योगासन करना सीख सकते हैं। 

FAQs About Best Yoga & Ayurveda Blogs In Hindi

Q1. भारत का मोस्ट पॉपुलर योगा व्लॉग कौन सा है ?

Ans : Hindialphabet Yog Asanas Blog

Q2. योग मुद्राएं और योगासन कहां से सीखे ?

Ans : Yoga और योग मुद्राएं सीखने के लिए Hindialphabet.com को फॉलो कर सकते हैं।


Leave a Comment