Math In Hindi : Math एक ऐसा सब्जेक्ट है जो कई लोगों के लिए काफी मुश्किल है और कई लोगो को बहुत रोचक लगता है क्योंकि मैथ के सवालों का हल निकालना काफी मजेदार भी होता है।
गणित में अवल आने के लिए आपको काफी प्रैक्टिस करनी पड़ती है तब जाकर आपको इसमें महारत मिलती है “Math In Hindi” पेज पर आपको मैथ के सभी अध्याय एक श्रेणी के माध्यम से देखने को मिलेंगे। यहां कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक Math Syllabus शेयर किए गए हैं।
Basic Hindi Math In Hindi PDF Download
जब हम गणित के मूल सिद्धांतों की बात करते हैं तो सबसे पहले Basic Math हमें याद आते हैं क्युकी यहीं से मैथ सीखने का सफर शुरू होता है जिसमें जोड़ (+), घटाव (-), गुणा (x), भाग (÷) आदि शामिल होता है, जिनका इस्तेमाल हम रोजाना अपनी जिंदगी में कभी ना कभी करते रहते हैं।
Numbers हमें किसी कार्य के प्रति क्लेरिटी देते हैं जिससे हम अपने लक्ष्य को जल्दी पा सकते हैं। Math Subject में एक्सपर्ट बनने के लिए आप यहां से अपने बच्चों को Basic Math सिखा सकते हैं या Hindi Math PDF Download कर सकते हैं।
Math Hindi Lessons – गणित के सभी विषय
- गिनती
- रोमन गिनती
- पहाड़ा
- अंक गणित
- जोड़ना
- घटाना
- गुणा
- भाग
- संख्या पद्धति
- प्राकृतिक संख्या
- सम संख्या
- विषम संख्या
- पूर्णांक संख्या
- पूर्ण संख्या
- भाज्य संख्या
- अभाज्य संख्या
- सह अभाज्य संख्या
- परिमेय संख्या
- अपरिमेय संख्या
- वास्तविक संख्या
- अवास्तविक संख्या
- क्षेत्रमिति
- द्विविमीय आकृतियां
- त्रिभुज
- त्रिविमीय आकृतियां
- ज्यामिति
- त्रिकोणमिति
- भिन्न
- दशमलव भिन्न
- सरलीकरण
- साधारण ब्याज
- चक्रवृद्धि ब्याज
- लाभ एवं हानि
- प्रतिशत
- अनुपात एवं समानुपात
- सांख्यिकी योग्यता
- वर्गमूल एवं घनमूल
- लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समापवर्तक
- बीजगणित
- औसत
- ऊँचाई एवं दूरी
- मिश्रण
- बट्टा
- घातांक एवं करणी
- प्रायिकता
- गणित के सूत्र
Math In Hindi Class 1 To 12
प्राथमिक कक्षाओं में हमें सबसे पहले जोड़, घटाव, गुणा, भाग ही सिखाए जाते हैं उसके बाद कुछ कक्षाएं पार करने के बाद Algebra, Trigonometry, Calculus- Differential & Integral, Probability, Statistics सिखाये जाते हैं। Math In Hindi पेज पर आपको कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक सभी गणित अध्याय शेयर किए गए हैं जिससे आप रोजाना प्रैक्टिस करने के बाद इसमें अच्छे बन सकते हैं।
Math Formulas & Math Tricks In Hindi
Math में बच्चों की सबसे बड़ी दुविधा यह रहती है कि वह Math Ke Formulas याद नहीं रख पाते, फिर जब परीक्षा में कोई सवाल आता है तो वह उसे हल करने के लिए कोई फार्मूला नहीं लगा पाते, हमने यहां पर बच्चों को Formula याद करने के Tips & Tricks शेयर किए हैं जो फॉर्मूला को लंबे समय तक याद रखने के तरीके बताती है।
Conclusion : हम पूरी आशा करते हैं कि आपको अपने बच्चों को मैथ सिखाने के लिए एक अच्छा सोर्स मिल गया होगा, यदि आप कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक किसी कक्षा में पढ़ते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर मददगार साबित होगा।
FAQs About Math In Hindi :
Q1. गणित के मूल सिद्धांत कौन से हैं ?
Ans : जोड़ (+), घटाव (-), गुणा (x), भाग (÷)
Q2. गणित हमारे जीवन में महत्वपूर्ण कैसे है ?
Ans : क्योंकि यह हमारे लक्ष्य को संरचना प्रदान करते हैं।
Q3. Math Revision कैसे करते हैं ?
Ans : Math Revision करने के लिए आप एक ही सवाल को अलग-अलग अंक देकर Revise कर सकते हैं।