Karm Karak Kise Kahate Hain – कर्म कारक की परिभाषा, भेद और उदाहरण  

Karm Karak In Hindi –  जो छात्र किसी प्रकार की सरकारी परीक्षा या कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें व्याकरण की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। व्याकरण विषय में एक महत्वपूर्ण हिस्सा Karm Karak जिसके बारे में हम इस पोस्ट Karm Karak In Hindi पर बताने वाले हैं 

Definition Of Karm Karak In Hindi – कर्म कारक की परिभाषा

किसी भी वाक्य में कर्ता द्वारा किए गए कार्य का परिणाम संज्ञा या सर्वनाम पर पड़े उसे हम कर्म कारक कहते हैं, अर्थात वाक्य में जिस पर कर्म का फल पड़े, उसे हम Karm Karak कहते हैं। कर्म कारक की विभक्ति चिन्ह  ‘को’ होती है किंतु बहुत से वाक्य में Karm Karak की विभक्ति चिन्ह  ‘को’  का प्रयोग नहीं किया जाता है । जिसे हम आगे समझने वाले हैं ।

Rules Of Karm Karak In Hindi – कर्म कारक के नियम

कर्म कारक में ‘को’ शब्द की विभक्ति सिर्फ सजीव कर्म के साथ की जाती है तथा नर्जीव कर्म  के साथ ‘को’ विभक्ति का प्रयोग नहीं किया जाता है।  

अगर विशेषण का उपयोग संज्ञा की तरह किया जाए तब विशेषण के इस्तेमाल में Karm Karak की विभक्ति  ‘को’ का  प्रयोग अवश्य किया जाता है।  

पुकारना , भगाना , सुलाना , जगाना , मारना  ,उठाना, इन सभी क्रियाओं  में यदि  कर्म संज्ञा का  उपयोग होता है तब विभक्ति चिन्ह ‘को’  का प्रयोग किया जाता है।  

दिन, समय, और तारीख को प्रकट करने के लिए भी को शब्द का प्रयोग किया जाता है।

Examples Of Karm Karak In Hindi – कर्म कारक के 10 उदाहरण

  • गोलू ने पुस्तक पढी। 
  • अनुज ने राम को पुकारा।
  • मैंने राकेश को उठाया।
  • रविवार को छुट्टी होगी।
  • शाम को सब मिलते हैं।
  • पिता ने पुत्री को आज्ञा दी।
  • पुत्र ने पत्र लिखा। 
  • अमित ने फ़िल्म देखी।
  • अच्छों को सब चाहते हैं।
  • सुंदरता को हमेशा सराहया जाता है।

Conclusion : इस Karm Karak In Hindi आर्टिकल के माध्यम से आपको कर्म कारक से जुड़ी सभी जानकारी दी है । इस पोस्ट में कर्म कारक की परिभाषा भेद और उदाहरण को बहुत सरल भाषा में समझाया गया है।

FAQs About Karm Karak In Hindi 

Q1. कर्म का कारक चिन्ह क्या होता है?

Ans : कर्म कारक का चिन्ह “कोहोता है।

Q2. कर्म कारक के किन वाक्य में विभक्ति चिन्ह का प्रयोग नहीं किया जाता ?

Ans अचेतन और निर्जीव कर्म के साथ “को” विभक्ति का प्रयोग नहीं किया जाता।

Q3. कर्म कारक का क्या मतलब होता है ?

Ans : कर्ता के द्वारा किया गया काम किसी वस्तु या व्यक्ति पर पड़े वह कर्म कारक है।

Leave a Comment