Best Hindi Blogs – हम यह अच्छे से जानते हैं कि सभी लोगों को एक विषय पर पढ़ना पसंद नहीं है, सबकी अलग-अलग पसंद है फिर भी कोई बात नहीं “Top Hindi Blogs in India” पेज पर आपको हर विषय पर पोस्ट पब्लिश करने वाले Indian Hindi Blogs मिलेंगे जो अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी कांटेक्ट पब्लिश करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह भारत के “Best Hindi Blogs” में शामिल है जो सरल हिंदी भाषा में हर विषय के ऊपर आर्टिकल डालते हैं। यहाँ लिखे आर्टिकल अपने अनुभव और रिसर्च के आधार पर डाले जाते है
Best Hindi Blogs Earnings Resources & Methods
1. Google Adsense – यह गूगल का ऐड नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल Hindi Blogs से पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है Google Adsense की Ads लगाकर हर ब्लॉगर अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।
2. Affiliate Links – Blogging से पैसा कमाने के लिए दूसरा Popular Earning Method है “Affiliate Marketing” जिसकी मदद से आप ग्राहकों को आपके लिंक द्वारा खरीदे गए सामान का कमीशन मिलता है।
3. Sponsered Post & Review – ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए Bloggers अपने ब्लॉग पर Sponsored Post पब्लिश करते हैं जिसके बदले में वह कुछ पैसे चार्ज करते हैं, वह किसी प्रोडक्ट का Review करके भी पैसे चार्ज कर सकते है।
4. Direct Product Sales – ब्लॉग और वेबसाइट के जरिए अपने किसी प्रोडक्ट डायरेक्ट को सेल कर सकते हैं और ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, बहुत से लोग अपने प्रोडक्ट को Online Sale करते हैं।
5. Advertisement – अधिकतर ब्लॉगर Advertisement करने का पैसा चार्ज करते हैं यदि ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तो वह उसके मुताबिक पैसे चार्ज कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।
Hindi Blogging करके आज बहुत से ब्लॉगर कई तरीकों से Online पैसा कमा रहे हैं जिसमें ऊपर दिए गए सभी Earnings Methods तो शामिल ही है, इसके अलावा Backlinks Sell, Paid Guest Posting जैसे तरीके भी ब्लॉगर पैसा कमाने के लिए करते हैं।
Top Hindi Blogs in India
इंटरनेट पर आपको हिंदी भाषा में पोस्ट पब्लिश करने वाले कई सारे Hindi Blog मिल जाएंगे लेकिन इन लाखों ब्लॉग में से सबसे अच्छे और मूल्यवान कंटेंट पब्लिश करने वाले ब्लॉग ढूंढना एक कठिन परीक्षा की तरह हो सकता है
हमने आपके साथ गिने-चुने “Best Hindi Blogging Sites” की एक सूची तैयार की है और इस Best Hindi Blogs List में आपको Category Wise Hindi Blogs मिल जाएंगे, जहां से आप जिस भी विषय में पढ़ना पसंद करते हैं उनके ब्लॉग देख सकते हैं
List Of Top 10 Best Hindi Blogs in India |
Hindialphabet.com |
Hindivarnamala.com |
HindiLetter.com |
Hindinumber.com |
Hindinumber.in |
Hindigrammarbook.in |
Hindialphabet.in |
Hindivarnamala.in |
Most Popular Hindi Blogs List – भारत के फेमस हिंदी ब्लॉग
- Lifestyle & Beauty Blogs
- Share Market & Investment Blogs
- Status, Shayari & Thoughts Blogs
- Real Estate & Property Blogs
- Traveling & Tourism Blogs
- Educational & Study Blogs
- Digital Marketing Blogs
- SEO Blogs & Websites
- Technology & Latest Gadgets Blogs
- Quotes & Poetry Blogs
- Entertainment & Fun Blogs
- Business & Finance Blogs
- Yoga & Ayurveda Blogs
- Crypto, Bitcoin & Blockchain Blogs
- News & Media Blogs
- Motivational & Inspirational Blogs
- Food & Cooking Blogs
- Accounting & Bookeeping Blogs
- Agriculture & Farming Blogs
- Health & Fitness Blogs
- Sports & Gaming Blogs
- Spiritual & Meditation Blogs
- Parenting Advice & Kids Care Blogs
Conclusion : यहां पर शेयर किए गए Hindi Blogs उन सभी लोगों के लिए है जो इंटरनेट पर ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं यहां पर मौजूद ब्लॉग India’s Most Popular Hindi Blogs में से है।
FAQs About Best Indian Hindi Blogs List
Q1. भारत के मोस्ट पॉपुलर हिंदी ब्लॉग कहां से ढूंढे ?
Ans : Hindiblogger.com Hindialphabet.com & Rasbhari.com भारत के मोस्ट पॉपुलर Hindi Blogs है
Q2. हिंदी ब्लॉग क्या होते हैं ?
Ans : Hindi Blogs पर आपको कई विषयों के ऊपर मूल्यवान जानकारी दी जाती है।
Q3. भारत का मोस्ट फेमस ब्लॉगर कौन है ?
Ans : Rahul Yadav (RahulDigital), इनके कई सारे Hindi Blog जिसमें से Hindiblogger.com & Hindialphabet.com सबसे बड़ा ब्लॉग है।
Q4. ब्लॉगिंग करके कितने पैसे कमा सकते हैं ?
Ans : Blogging करके लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं, इसके लिए ब्लॉग पर अधिक Traffic का होना जरूरी है .
Q5. सफल ब्लॉगर बनने में कितना समय लगता है ?
Ans : एक Successful Blogger बनने के लिए 1 से 2 साल का समय लग सकता है .
Q6. भारत में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले हिंदी ब्लॉग कौन से हैं ?
Ans : इंडिया में सबसे ज्यादा पढ़ने वाले ब्लॉग Technology Blog, Digital Marketing Blogs & Education Blogs है।
Q7. इंडिया के ट्रैवल ब्लॉगर महीने का कितना पैसा कमाते हैं ?
Ans : इंडिया के बड़े Travel Blogger महीनों के ₹3,00,000 से ₹40,00,000 कमाते हैं
Q8. इंडिया के 3 सबसे बड़े हिंदी ब्लॉगर के नाम बताइए ?
Ans : Rahul Yadav (RahulDigital), Harsh Agarwal और Amit Agrawal
Q9. ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के क्या-क्या कौन-कौन से तरीके हैं ?
Ans : Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsered Post & Advertisement आती है
Q10. ब्लॉगिंग में 1000 Page View का कितना पैसा मिलता है ?
Ans : यदि गूगल ऐडसेंस का CPC 0.10$ है तो प्रतिदिन 500 Clicks के आधार पर आप दिन के 50$ और महीनों के रुपए में 1,20, 000 कमा सकते हैं।