Hindi Alphabets – Varnamala, Letters (हिंदी वर्णमाला चार्ट डाउनलोड)

Hindi Alphabet

Hindi Varnamala & Alphabets : जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि हिंदी पूरे देश में चौथी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है 435 मिलियन से अधिक लोग हिंदी भाषा ही बोलते हैं, कई लोगों के लिए हिंदी सीखना काफी कठिन है क्योंकि Hindi Varnamala में जो अक्षर होते हैं वह पढ़ नहीं पाते क्योंकि अंग्रेजी अल्फाबेट के मुकाबले Hindi Alphabets को पढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है,

हम आपको इस पेज जो है “Hindi Letters Alphabet & Varnamala” पर हिंदी वर्णमाला के सभी अक्षर व्यंजनों के बारे में बता रहे हैं जो आपको हिंदी सीखने में मदद करेंगे। 

Hindi Varnamala Kya Hai – हिंदी वर्णमाला किसे कहते हैं ?

Hindi Varnamala एक व्यंजनों का समूह है जिसमें स्वर भी शामिल होते हैं इस Hindi Alphabets के समूह में 13 स्वर और 36 व्यंजन होते हैं और इन्हीं व्यंजनों के समूह को Hindi Varnamala या Hindi Letters कहते हैं। 

क्योंकि यह एक समूह की तरह है इसलिए इसे “वर्णमाला” कहते हैं वर्ण का मतलब “अक्षर” और माला का मतलब “एक समूह” इसी तरह Hindi Varnamala बनता है। 

Hindi Varnamala Swar Definition In Hindi

Hindi Alphabets के ऐसे वर्ण जिसका उच्चारण करते समय किसी अन्य वर्ण की आवश्यकता नहीं पड़ती उन्हें स्वर कहते हैं। Hindi Varnamala में कुल 11 स्वर होते हैं। 

Hindi Varnamala Vyanjan Definition In Hindi

वह व्यंजन जिन का उच्चारण बिना किसी स्वर की सहायता से नहीं किया जा सकता, उन्हें व्यंजन कहते हैं उदाहरण के लिए क (क्+अ)

Hindi Alphabets – Vyanjan Table 

हिंदी वर्णमाला- व्यंजन
क्षत्रज्ञ

Dependent Vowels Definition In Hindi 

सभी मात्राएं स्वर का एक रुप होती है कुल मात्राओं की संख्या 11 होती है लेकिन यदि दृश्य के आधार पर देखा जाए तो यह 10 होती है

Hindi Varnamala Matra Table

हिंदी वर्णमाला- मात्राएँ
ि

Hindi Alphabet Charts With Pictures 

यहां पर आप Hindi Alphabet के सभी अक्षर इमेज के साथ देख सकते हैं जिससे बच्चे को Hindi Alphabets Learn करने में आसानी होती है बच्चों को स्कूल में Hindi Varnamala Pictures के साथ ही Hindi Alphabet याद करवाए जाते हैं। 

Hindi Alphabets In Hindi & English Letters 

Hindi Varnamala
अ (a)आ (aa)इ (e)ई (i)उ (u)
ऊ (oo)ऋ (ri)ए (a) ऐ (ae)ओ (o)
औ (ao)अं (am)अः (a:)क (k)ख (kh)
ग (g)घ (gha)ङ (nga)च (ca)छ (chha)
ज (ja)झ (jha)ञ (nya)ट (ta)ठ (thh)
ड (da)ढ (dh)ण (n)त (t)थ (tha)
द(d)ध (dha)न (na)प (p)फ (fa)
ब (b)भ (bha)म (ma)य (y)र (r)
ल (la)व (v)श (sha)ष (shha)स (sa)
ह (ha)क्ष (ksh)त्र (tra)ज्ञ (jna)

Conclusion : Hindi Varnamala में कुल 52 वर्ण होते हैं जिसमे 13 स्वर और 36 व्यंजन होते हैं। हिंदी भाषा की सबसे छोटी लिखित इकाई वर्ण होती है देवनागरी या हिंदी लिपि में भी छोटी इकाई वर्ण ही होती है। 

FAQs About Hindi Varnamala & Letters :

Q1. हिंदी वर्णमाला में कुल कितने व्यंजन होते हैं ?

Ans : 36 Vyanjan 

Q2. हिंदी वर्णमाला में कुल कितने स्वर होते हैं ?

Ans : 13 Swar

Q3. वर्ण की परिभाषा क्या है ?

Ans : हिंदी भाषा की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहते हैं, वर्ण को ध्वनि भी कहते हैं। 

Leave a Comment