Top 10 Educational & Study Blogs List In Hindi

Uncategorized

Educational Blogs – जहां पहले के समय में लोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने गुरु और किताबों का सहारा लेते थे वैसे ही आज के समय में लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं क्योंकि इंटरनेट पर सभी तरह का Study Material मौजूद है इंटरनेट के माध्यम से आप कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते है

यदि आप भी अपने बच्चों के लिए कोई Study Platform ढूंढ रहे हैं या जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई करने के लिए कोई जगह ढूंढ रहा हैं तो उनके लिए यह बिल्कुल सही जगह है क्योंकि यहां आपको “Best Hindi Educational Blogs” की लिस्ट देखने को मिलेगी।

Best Educational Blogs For Students

जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, उनके लिए यह Hindi Educational Blogs एक अच्छी जगह हो सकती है,

1. HindiBlogger.com Educational Blog

यह भारत के सबसे अच्छे Education Blog में पहले नंबर पर आता है यह ब्लॉग बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए बनाया गया है इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा देना है चाहे वह किसी भी विषय के बारे में हो जैसे English, Hindi Grammar, Math, Tenses, Counting आदि। ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindiBlogger.com
TopicsHindi Grammer, Poems, Hindi Stories, Counting
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotion

2. Rasbhari.com Educational Blog

इस ब्लॉग पर हर दिन कोई न कोई शिक्षा विषय पर पोस्ट पब्लिश किया जाता है ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए और कुछ नया सीखने के लिए आप इसकी मदद ले सकते हैं यहां पर आपको Competitive Exam की तैयारी, Current Affairs, आदि के बारे में भी पोस्ट मिल जायेंगे।

Owner NameRahul Yadav
Blog NameRasbhari.com
TopicsEducation, Gk, Full Forms
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate

3. Hindialphabet.com Educational Blog

इस ब्लॉग पर बच्चों के लिए और जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन छात्राओं के लिए Hindi Grammar पूरी तरह से कवर किया गया है यहां पर बहुत सरल भाषा में हाई क्वालिटी कंटेंट दिया जाता है।

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindialphabet.com
TopicsCurrent Affairs, Math, Computer
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

4. Hindiscope

यह एक ऐसी ब्लॉगसाइट है जिसके माध्यम से आप अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा करवा सकते हैं यहां पर बच्चों के लिए Hindi Stories, Hindi Poems जैसे विषय पर आर्टिकल डाले जाते है यहां से आप अपने बच्चों की तैयारी भी करवा सकते हैं।

Owner NameVishnu Sharma
Blog NameHindiscope.com
TopicsGeneral Study, Full Forms, Grammer
Income SourceAd Networks, Affiliate Links

5. Ekprishtha

कुछ ऐसे लोग होंगे जो स्कूल की परीक्षा के बाद किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे उनके सफर को आसान बनाने के लिए आप इस ब्लॉग की मदद ले सकते हैं यहाँ आपको प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले सलेबस पता लगता है।

Owner NamePrince Singh
Blog NameEkprishtha.com
TopicsGeneral Knowledge, Finance
Income SourceAdsense, Promotion & Advetise

6. Hindigyankosh

इस वेबसाइट पर आप भूगोल विषय, राजनीति और इतिहास की तैयारी कर सकते हैं यहां पर इन सभी विषयों का बहुत आसान भाषा में समझाया गया जो शुरुआती छात्र भी आसानी से समझ सकता है।

Owner Name***
Blog NameHindigyankosh.com
TopicsEducation, Tech, General Study
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotion

7. Examtakhindi

जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा और सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहा है और वह उसका सिलेबस जानना चाहता है तो उसके लिए यह ब्लॉग सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यहां पर आपको प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले सिलेबस और उनके विषय के बारे में बताया जाता है।

Owner NameNaresh Kumar
Blog NameExamtakhindi.com
TopicsComputer, Gk, Current Affairs
Income SourceAdsense, Promotion

8. Hindireadduniya

इस ब्लॉग में हिंदी ग्रामर जैसे विषयों को पूरी गहराई से कवर किया गया है इस ब्लॉग पर आपको रोचक तथ्य, टेक्नोलॉजी के बारे में इतिहास, भूगोल और जनरल नॉलेज के बारे में भी आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं जो पढ़ने में काफी मजेदार और रोचक लगते हैं आनंद उठाने के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं जिससे आपकी जनरल नॉलेज में भी बढ़ोतरी होगी।

Owner NameRohit Soni
Blog Name Hindireadduniya.com
TopicsComputer, Tech, Education
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotion

9. Thestudyiq

जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा ब्लॉग हो सकता है क्योंकि यहां पर हर विषय को कवर किया गया है जैसे Geography, History, Economics जो बहुत सरल भाषा में समझाया गया है ताकि कोई भी छात्र इसे आसानी से समझ सके।

Owner Name*****
Blog Name Thestudyiq.com
TopicsHindi Grammer, Geography, Computer
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships

10. Hindipool

बच्चों के लिए यह ब्लॉग काफी मददगार हो सकता है क्योंकि यहां पर बच्चे पढ़ाई के लिए और उनकी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर विषय पर आर्टिकल डाले जाते हैं जैसे Essay, Poems, General Knowledge आदि।

Owner NameRahul
Blog NameHindipool.com
TopicsHindi Poems, General Study
Income SourceAdsense, Affiliate Program, Paid Promotion

Conclusion : इस पेज पर शेयर किए गए Educational Blogs आपके बच्चों की पढ़ाई में मदद कर सकते हैं यदि कोई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो वह भी इन ब्लॉग की मदद ले सकता है।

FAQs About Education Blogs List In Hindi:

Q1. इंडिया का नंबर वन एजुकेशनल ब्लॉक कौन सा है ?
Ans : Hindiblogger और Hindialphabet भारत के पॉपुलर Education Blog है।

Q2. एजुकेशनल ब्लॉग क्या होता है ?
Ans : Educational Blogs पर शिक्षा से संबंधित विषयों पर कंटेंट पब्लिश किए जाते हैं।

Leave a Comment