Dvigu Samas Kise Kahate Hain – द्विगु समास की परिभाषा,भेद और उदाहरण 

Dvigu Samas In Hindi – यदि कोई छात्र Samas विषय के बारे में जानकारी पढ़ रहा है तो उसे Samas के सभी भेद के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी वह परीक्षाओं में उनके सही जवाब दे पाएंगे आज इस Dvigu Samas In Hindi आर्टिकल पर हम Dvigu Samas के बारे में बात करने वाले हैं। 

Definition Of Dvigu Samas In Hindi – द्विगु समास की परिभाषा

वाक्य का वह पद जिसके पहले पद में संख्या वाचक होता है और दूसरे पद में समस्त पद के किसी समूह का बोध हो उसे Dvigu Samas कहते हैं। 

जब हम Dvigu Samas पद में किसी एक शब्द को अलग करते हैं, जब किसी पद में एक शब्द को अलग करते हैं तो पहले पद में संख्या वाचक पीछे वाले वाक्य में उच्चारण रह जाता है इसे ही Dvigu Samas कहते हैं। 

Types Of Dvigu Samas In Hindi – द्विगु समास के भेद 

  • समाहार द्विगु समास
  • उत्तरपद प्रधान द्विगु समास

समाहार द्विगु समास

समाहार शब्द का मतलब होता है – कोई समुदाय या इकट्ठा होना, एकत्रित करना इन्हीं शब्दों को समाहार को द्विगु समास कहते हैं। 

उदाहरण : तीन लोकों का समाहार = त्रिलोक

उत्तरपद प्रधान द्विगु समास

जब समास में वाक्य के उत्तर पद पर जोर दिया जाए तो वह उत्तर पद प्रधान द्विगु समास कहलाता है। 

उदाहरण : पांच प्रमाण – पंचप्रमाण

Examples Of Dvigu Samas In Hindi – द्विगु समास के उदाहरण

  • नवरात्र – रात्रियों का समाहार
  • त्रिफला – तीन फलों का समाहार
  • अठन्नी – आठ आनो का समाहार
  • चौराहा – चार राहों का समाहार

Conclusion : Dvigu Samas एक ऐसा समास है इसके पहले पद में संख्या वाचक और दूसरे पद में जिसे द्वितीय पद कहते हैं वह उच्चारण के लायक होता है वह Dvigu Samas होते हैं Dvigu Samas से जुड़े हुए सभी जानकारी यहां पर बताई गई है। 

FAQs About Dvigu Samas In Hindi

Q1. द्विगु समास क्या होते हैं ?

Ans : जब पद के शुरुआती में संख्यावाचक और दूसरे पद में समाहार का बोध होता है तो उसे द्विगु समास कहते हैं। 

Q2. द्विगु समास कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : द्विगु समास दो प्रकार के होते हैं – 

  • समाहार द्विगु समास
  • उत्तरपद प्रधान द्विगु समास

Q3. द्विगु समास के उदाहरण बताइए ?

Ans : सतसई – सात सौ का समाहार, पंजाब – पाँच नदियों का समूह। 

Leave a Comment