Top 10 Technology & Latest Gadgets Blogs In Hindi

Technology Blogs : आजकल टेक्नोलॉजी हर जगह पहुंच गई है फिर चाहे वह शहर हो या कोई गांव, टेक्नोलॉजी जीवन को बहुत आसान बना देती है जिसके कारण टेक्नोलॉजी हर चीजों में आ गई है बहुत से लोग Technology के बारे में पढ़ना पसंद करते हैं और नई – नई जानकारी पाना चाहते हैं यहाँ हमने कुछ पॉपुलर “Hindi Technology Blogs” शेयर किये है जिसकी मदद से आप टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकते हैं।

All Famous Indian Tech Blogs

यह ब्लॉग काफी मददगार हो सकते हैं जो टेक्नोलॉजी फील्ड में काम करना चाहते हैं या वह डेवलपर का काम करते हैं यह दोनों के लिए बेहतर है। इन Technology Blog पर आपको Latest Tech News, Gadget Review, Internet, Computer जैसे विषय पर आर्टिकल मिल जाएंगे।

1. HindiVarnamala.com Tech Blog

यह भारत का नंबर वन Hindi Technology Blog जहां हर टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई जानकारी पब्लिश की जाती है टेक्नोलॉजी के विषय में रुचि रखने वाले लोग को इसे पढ़ सकते हैं या जो इसमें अपना करियर बनाने का शौक रखते है यहां से उनकी मदद हो सकती है।

Author NameRahul Yadav
Blog NameHindiVarnamala.com
TopicsComputer, Tech Information, Mobile, Andorid
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Promotion

2. HindiLetter.com Tech Blog

इस ब्लॉग पर हर दिन क्वालिटी कंटेंट पब्लिश किया जाता है इस ब्लॉग पर जो भी जानकारी पब्लिश की जाती है वह पूरी रिसर्च के साथ की जाती है लाखों की संख्या में लोग इस ब्लॉग को पढ़ते हैं और अपनी नॉलेज को बढ़ाते हैं यह आपको मजेदार गैजेट के रिव्यु पढ़ने को मिल जायेंगे।

Author NameRahul Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsTechnology, Tips & Tricks, Gadgets, Tech Reviews
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate

3. Hindialphabet.com Tech Blog

बहुत से लोग ऐसे हैं जो टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी में पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई अच्छी जगह नहीं मिलती, यह ब्लॉग हिंदी भाषा में हर तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में पोस्ट डालता है। यहां आपको Internet, Computer, Technical Tips & Tricks शेयर किए जाते हैं।

Author NameRahul Yadav
Blog NameHindialphabet.com
TopicsTech, Products, Technical News & Information
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

4. Infotechhindi

इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई हर प्रकार की जानकारी हिंदी भाषा में पब्लिश की जाती है इस ब्लॉग में कैटेगरी बनाई गई है जिसमें आप कैटेगरी का चुनाव करके अपने मनपसंद टॉपिक को पढ़ सकते हैं जैसे Security Tips, Internet Hacks, Digital Marketing आदि।

Author NameHarpal Prajapati
Blog Nameinfotechhindi.com
TopicsComputer Guides, Computer Hacks, Tech Information
Income SourceAd Networks, Permotions & Advertisments

5. TechGyanGuru

आजकल के सभी युवा टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं उनके लिए यह ब्लॉग एक अच्छा सोर्स हो सकता है जहां पर उनको Technology, Business, Make Money, Education विषय पर आर्टिकल लिखे जाते हैं जो आजकल के युवा को जरूर पसंद आएंगे ताकि वह अपने पर्सनल लाइफ बढ़ोतरी कर सकें।

Author NameBhavesh Pawar
Blog NameTechgyanguru.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Sponsorships

6. HindiTechTricks

जैसा कि आप सभी जानते हैं टेक्नोलॉजी को समझना थोड़ा मुश्किल होता है क्युकी यह थोड़ा टेक्निकल होता है लेकिन आप इस ब्लॉग पर बहुत सरल हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ सकते हैं यहां आपको हर रोज कुछ नया टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ने को मिलता है।

Author NamePrakash Kumar Nirala
Blog NameHindiTechTricks.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

7. TechYukti

सतीश कुशवाहा जी को कौन नहीं जानता, वह एक टेक ब्लॉगर और यूट्यूबर है उनके ब्लॉग पर हर तरह के हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश किये जाते हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं यदि आप ऑनलाइन की दुनिया में कोई करियर बनाना चाहते हैं या टेक्नोलॉजी के बारे में नई जानकारी पाना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा सोर्स है।

Author NameSatish Kushwaha
Blog NameTechYukti.com
TopicsComputer, Mobile Apps & Softwares, Tech Information
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Sponsorships

8. TechUHelp

अनूप कुमार जी से इस ब्लॉग को काफी समय से चला रहे हैं वह इस ब्लॉग पर Mobile, Internet, Carrer, Tech विषयों पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं इस ब्लॉग का उद्देश्य है कि आपको टेक्नोलॉजी के बारे में सही और सटीक जानकारी दी जाए।

Author NameAnoop Kumar Vaish
Blog NameTechUHelp
TopicsTechnology, Andorid Hacks, Computers
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Paid Posts

9. Mybigguide

इस ब्लॉग का उद्देश्य है कि आपको सरल भाषा में टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी जाए, क्योंकि टेक्नोलॉजी जैसे विषय को सुनकर लोग थोड़ा घबरा जाते हैं क्योंकि इनको समझना मुश्किल होता है आपको सरल हिंदी भाषा में इस सभी विषयों के बारे में समझाया था।

Author NameAbhimanyu Bharadwaj
Blog NameMybigguide.com
TopicsComputer Guides, Tech Information
Income SourceGoogle Ad Networks, Permotions, Paid Guest Posts

10. TechnicalMitra

यह भारत का काफी प्रचलित Technology Blog बन चुका है जहां पर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ नया – नया और मजेदार खबरें सुनने को मिलती है यहां पर टेक्नोलॉजी के इलावा Personal Loan, Computer Hacks, Android Tips भी जानने को मिलते है जो आजकल के युवाओं के लिए मददगार हो सकता है।

Author NameNitish Verma
Blog NameTechnicalMitra.com
Topics Tech, Loans, Banking, Reviews
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Paid Posts

Conclusion : जो टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है तो वह हमारे इस पेज “Best Technology Blogs” को पढ़ सकते हैं जो सरल भाषा में टेक्नोलॉजी के बारे में आपको बताते हैं।

FAQs About Technology Blogs In Hindi :

Q1. इंडिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी ब्लॉग कौन-कौन से हैं ?
Ans : Hindiblogger, Rasbhari, Hindialphabet भारत के सबसे बड़े Technology Blogs में आते हैं

Q2. टेक्नोलॉजी ब्लॉग क्या होता है ?
Ans : Technology Blogs में आपको Technology, AI, Gadgets, Hacks & Tricks के बारे में जानकारी दी जाती है।

Leave a Comment