Kundaliya Chhand Kise Kahate Hain – कुंडलियाँ छंद की परिभाषा, भेद और उदाहरण 

Kundaliya Chhand In Hindi – Kundaliya Chhand एक ऐसा छंद है जिसका निर्माण दो छंदों से मिलकर होता है। आज यहां पर आप जानेंगे Kundaliya Chhand Kise Kahate Hain, Kundaliya Chhand कितने प्रकार के होते हैं और उनके उदाहरण क्या है, Kundaliya Chhand विषय को लेकर यहां पर सभी जानकारी सरल भाषा में नियम और उदाहरण सहित दिए गए हैं। 

Definition Of Kundaliya Chhand In Hindi – कुंडलियाँ छंद की परिभाषा

Kundaliya Chhand रोला और दोहा से जुड़कर एक Chhand बनता है कुंडलियाँ छंद के 6 चरण होते हैं Kundaliya Chhand के पहले दो चरणों में दोहा और दूसरे दो चरणों में रोला लक्षण होते हैं। कुंडलिया छंद के प्रत्येक चरण में कुल 24 मात्राएं होती है दोहा के पहले और तीसरे चरण में 13 – 13 मात्राएं होती है वहीं दूसरे और चौथे चरण में 11 – 11 मात्रा होती है। 

Examples Of Kundaliya Chhand In Hindi – कुंडलियाँ छंद के उदाहरण

1.कमरी थोरे दाम की, बहुतै आवै काम ।

खासा मलमल वाफ्ता, उनकर राखै मान ॥

उनकर राखै मान, बँद जहँ आड़े आवै।

बकुचा बाँधे मोट, राति को झारि बिछावै ॥

कह ‘गिरिधर कविराय’, मिलत है थोरे दमरी ।

सब दिन रखे साथ, बड़ी मर्यादा कमरी ॥

2. कोलाहल सुनि खगन के,सरवर जनि अनुरागि।

 ये सब स्वारथ के सखा, दुरदिन दैहैं त्यागि।

 दुरहिन दैहैं त्यागि, तोय तेरो जब जैहैं।

दूरहि ते तज आसि, पास कोऊ नहिं ऐहै।

बरनै ‘दीनदयाल’ तोहि मथि करि है काहल

ये चल-छल के मूल, भूल मत सुनि कोलाहल।

Conclusion : Kundaliya Chhand के जिस शब्द से कुंडलिया छंद का आरम्भ होता है उसी समूह और छंद से अंत भी होता है Kundaliya Chhand में लघु से पहले गुरु का होना आवश्यक होता है। 

FAQs About Kundaliya Chhand In Hindi

Q1. कुंडलिया छंद किसे कहते हैं ?

Ans : कुंडलिया छंद दोहा और रोला से मिलकर बनने वाला छंद है इसके प्रथम चरण में दोहा और शेष बचे चरणों में रोला होता है इसके प्रत्येक चरण में 24 मात्रा होती है। 

Q2. कुंडलिया छंद में कुल कितनी मात्राएं और चरण होते हैं ?

Ans : कुंडलिया छंद में में 24 मात्राएं और 6 चरण होते हैं। 

Q3. कुंडलिया छंद किन दो योग से मिलकर बनता है ?

Ans : कुंडलिया छंद दो योग दोहा और रोला से मिलकर बनता है। 

Leave a Comment