Top 10 Digital Marketing Blogs In Hindi

Uncategorised

Digital Marketing Blogs – जैसे-जैसे इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है लोगों के बीच Digital Marketing काफी प्रचलित हो रहा है जिससे बहुत से लोग Digital Marketing करने के लिए प्रेरित हुए हैं Digital Marketing सीखने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है,

यदि आप उन लोगों में से एक है जो Digital Marketing, SEO Optimization, Social Media Marketing, Email Marketing सीखना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई बढ़िया सोर्स नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको यहां “Best Indian Digital Marketing & SEO Blogs” शेयर कर रहे हैं जहां से आप अपनी स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं। 

Best Digital Marketing Blogs To Read

शुरुआती बहुत से लोग ऐसे करते हैं कि वह Digital Marketing सीखने के लिए Paid Digital Marketing Courses ज्वाइन कर लेते हैं, लेकिन फिर भी वह सीख नहीं पाते। यहां पर शेयर किए गए “Top Internet Marketing Blogs” आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने में काफी मदद करेंगे, क्योंकि इन ब्लॉग पर आपको हाई क्वालिटी कंटेंट देखने को मिलेगा, Digital Marketing Blogs शुरुआती और अनुभवी दोनों लोग पढ़ सकते हैं। 

1. ShoutMeHindi

यह ब्लॉग भारत का नंबर वन Digital Marketing Blog ब्लॉग है जहां से अधिकतर लोग Blogging, Affiliate Marketing, Email Marketing करने के लिए प्रेरित हुए हैं जो युवा Digital Marketing सीखने का शौक रखते हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है, यहां पर आपको Digital Marketing से जुड़े कई तरह के आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे। 

FounderHarsh Agarwal
Blog NameShoutMeHindi.com
TopicsAffiliate Marketing, SEO, WordPress, Blogging
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Sponsorships, Digi Product 

2. Digitalmarketinghindi

यह भारत का काफी पॉपुलर Digital Marketing Blog बन चुका है जहां पर आपको SEO, Online Earning, Marketing Strategy, Ranking Factors जैसे विषयों पर आर्टिकल पब्लिक किए गए हैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ नया पब्लिश किया जाता है, जो आपको = हर दिन कुछ नया सीखने का मौका देती है, ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग सीखने के लिए यह एक अच्छा सोर्स है। 

FounderGourav Agarwal
Blog NameDigitalmarketinghindi.com
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

3. Hindime

बहुत से लोग ऐसे होंगे जो  Digital Marketing सीखने के लिए कोई अच्छा सोर्स ढूंढ रहे होंगे पेड कोर्स ज्वाइन करने के बदले आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं यहाँ आपको Digital Marketing से संबंधित हर तरह की जानकारी पढ़ने को मिलेगी, यदि आप भी अपना कोई ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो यहां से सीख सकते हैं। 

FounderChandan Sahoo
Blog NameHindime.net
TopicsAffiliate Marketing, Internet, Blogging, SEO
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Guest Posts

4. Newsmeto

यह ब्लॉग आपको बताता है कि कैसे आप किसी अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ा सकते हैं, अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं, इस ब्लॉग पर आपका कोई तरह की Marketing Strategy पढ़ने को मिल जाएगी जो आपको काफी बढ़ावा दे सकती है यहां Blogging, WordPress, Affiliate, Social Media Marketing विषय पर आर्टिकल डाले जाते हैं। 

FounderHP Jinjholiya
Blog NameNewsmeto.com
TopicsAffiliate Marketing, Blogging, Make Money 
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliates Program

5. WebVatika

जो युवा ब्लॉगिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीखना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यहां सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित आर्टिकल डाले गए हैं और इस ब्लॉग पर हर रोज और नए आर्टिकल पब्लिश किये जाते हैं Blogging और SEO की सीखने में यह ब्लॉग आप की काफी मदद करेगा। 

FounderGhanshyam Rao
Blog NameWebvatika.com
TopicsBlogging, Internet, WordPress, Tutorial 
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Sponsorships

6. Techshole

जब डिजिटल मार्केटिंग में कोई नया आदमी कदम रखता है तो उसके लिए सब कुछ समझना काफी मुश्किल होता है क्युकी वह इतनी सारी चीजें पढ़ने लगता है कि उसे समझ नहीं आता की वह शुरू कहां से करे ? यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग स्टेप बाय स्टेप सिखाया जाता है ताकि आप शुरू से समझ सके। 

FounderRanjeet Singh
Blog NameTechshole.com
TopicsBlogging, Computer, Online Earning 
Income SourceAdSense & Affiliate Marketing Link

7. Probloghindi

इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सरल – सरल तरीके मिल जाएंगे जो आपको किसी दूसरे ब्लॉग पर नहीं मिलेंगे। यहां आप Digital Marketing बेसिक से लेकर एडवांस तक सीख सकते हैं यहां Affiliate Marketing,SEO, Content Marketing, Social Media Marketing, ईमेल मार्केटिंग विषय से संबंधित आर्टिकल मौजूद है। 

FounderDevisinh Sodha
Blog NameProbloghindi.com
TopicsAffiliate Marketing, SEO, WordPress, Blogging
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Sponsorships

8. Sochokuchnaya

इस ब्लॉग पर आप हिंदी भाषा में Digital Marketing सीख सकते हैं इस ब्लॉग पर डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कई विषयों को कवर किया गया है यहां पर टेक्निकल चीजों को बहुत सरल भाषा में बताया गया था ताकि शुरुआती लोग भी आसानी से समझ सके कि किस बारे में बात की जा रही है डिजिटल मार्केटिंग में अपना पहला कदम कैसे रखे, यहां बताया गया है। 

FounderNavin Singh 
Blog NameSochokuchnaya.com
TopicsAffiliate Marketing, Email Marketing, SMM
Income SourceGoogle Adsense, Sponsor, Digital Products

9. Dminhindi

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी पाने के लिए और सीखने के लिए आप इस ब्लॉग Dminhindi को फॉलो कर सकते हैं यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हर नई जानकारी शेयर की जाती है। यह ब्लॉग डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित विषयों पर पोस्ट पब्लिश करता है जैसे Social Media Marketing, Affiliate Marketing आदि। 

FounderHrithik Choudhary
Blog NameDminhindi.com
TopicsBlogging, SEO, Social Media Marketing
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships

10. Hindi Tech DR

इस ब्लॉग पर आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाता है कि कैसी आप भी Digital Marketing शुरू कर सकते हैं जो नए लोग हैं और डिजिटल मार्केटिंग को समझना चाहते हैं यह क्या होती है इसे कैसे शुरू करें, उनके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है यहां आपको Blogging, WordPress, SEO जैसे विषयों पर कई तरह के आर्टिकल मिल जाएंगे। 

Founder****
Blog NameHindiTechDR.com
TopicsBlogging, SEO, Affiliate Marketing, Make Money Online
Income SourceAffiliate Marketing, Google Adsense, Sponsorships

Conclusion : यदि आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए कोई अच्छी जगह नहीं ढूंढते हैं तो आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है इसलिए हमने आपके साथ कुछ प्रचलित “Hindi Digital Marketing Blogs” शेयर किये है जहां से आप बेसिक से शुरू कर सकते हैं। 

FAQs About Digital Marketing & SEO Blogs: 

Q1. डिजिटल मार्केटिंग कहां से सीखे ?

Ans : हमने इस साइट Hindialphabet पर Digital Marketing Blogs की लिस्ट शेयर की है जहां से आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना शुरू कर सकते हैं। 

Q2. डिजिटल मार्केटर की सैलरी कितनी होती है ?

Ans : शुरुआती डिजिटल मार्केटर की सैलरी 1,00,000 – 2,50,000 के बीच होती है। 

Q3. डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार बताइए ?

Ans : सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, अफिलिएट मार्केटिंग

Leave a Comment