Top 10 Accounting & Bookeeping Blogs In Hindi – Accounting Blogs For Students

Accounting Blogs In Hindi – जो छात्र ऑनलाइन Accounting सीखना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई ऑनलाइन सोर्स नहीं मिल रहा, उनके लिए यहाँ “Best Hindi Accounting Blogs” शेयर किए गए हैं। जहां से वह Accounting के विषय को गहराई से समझ सकते हैं, यदि आप एक कॉमर्स के स्टूडेंट है तो आपको यह लोग जरूर फॉलो करना चाहिए यहां पर शेयर गए Accounting Blogs पर आपको Financial Accounting, Cost Accounting, Taxation, Auditing और भी कई एकाउंटिंग के विषय हिंदी में पढ़ने को मिलते हैं।

Best Indian Accounting Blogs For Students

इंटरनेट पर आपको हिंदी में Accounting सिखाने और समझाने वाले कई ब्लॉग मिल जाएंगे, जिसमे आप कंफ्यूज हो सकते हैं हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ भारत के सबसे अच्छे “Top 10 Accounting Blogs In Hindi” शेयर किए हैं जहां से आप Accounting के हर विषय को गहराई से समझ सकते हैं।

1. HindiVarnamala.com Accounting Blog

यह काफी फेमस Accounting Blog जहां पर आपको अकाउंट के हर विषय जैसे Bookeeping, Tax, Income Tax जैसे कठिन विषय को हिंदी भाषा में समझाया जाता है जो शुरुआती छात्रों के लिए काफी मददगार हो सकते हैं।

CEO NameRahul Yadav
Blog NameHindiVarnamala.com
TopicsAccounting, Goods & Service Tax, Finance
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Advertise

2. HindiLetter.com Accounting Blog

शुरुआती लोगों को Accounting विषय बहुत कठिन लगता है क्योंकि इसमें आने वाले सिलेबस काफी मुश्किल लगते हैं, लेकिन यदि आप एकाउंटिंग के विषय को इस ब्लॉग की मदद से समझते हैं तो आपको Accounting काफी आसान लगने लगेगा, यहां Accounting के हर विषय को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

CEO NamePinky Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsAccounting, Investment, GST Tax
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Advertising

3. Hindialphabet.com Accounting Blog

जैसा कि आप जानते हैं की Accounting लेखा-जोखा करने वाला सब्जेक्ट है जिसमें आपको किसी कंपनी का घाटा – मुनाफा, टैक्स आदि का रिकॉर्ड रखना होता है जिससे कंपनी आसानी से पता लगा सके कि इस सालं कितना मुनाफा कमाया और गवाया। ऐसे ही विषय को आसान भाषा में समझने के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

Founder NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsTrial Balance, GST, Bookeeping, Tally Accounting
Income SourceGoogle Adsense, Promotion & Advertise, Affiliate Programs

4.Findsupport

जो Accounting में नए छात्र होते हैं वह Accounting को पढ़ने के लिए कई Paid Course ज्वाइन कर लेते हैं जिसमे काफी समय और पैसा खर्चा करने के बाद भी उन्हें एकाउंटिंग विषय उतना ज्यादा समझ नहीं आता, यहां पर आप मुफत में Accounting सीख सकते हैं।

Founder NameKushal Tiwari
Blog NameFindsupport.in
TopicsAccounting, GST, Bookeeping, Journal Entry
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Programs, Paid Post & Advertise

5. SeekhoAccounting

यह ब्लॉग खासतौर पर Accounting के विषय पर पोस्ट पब्लिश करता है यदि आप पहली बार यह Accounting पढ़ने जा रहे हैं तो आप यहां से बेसिक सीख सकते हैं इस ब्लॉग पर एकाउंटिंग को लेकर सभी विषयों को स्टेप बाय स्टेप कवर किया गया है, ताकि शुरुआती छात्र भी समझ सके।

Founder NameSaket tiwari
Blog NameSeekhoAccounting.in
TopicsAccounting, Accounting Softwares, Income Tax, Finance
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Promotion & Advertise

6. Accountinginhindi.com

जैसा कि मैंने आपको बताया Accounting लेखे जोखे का काम है जिसको बहुत ही ध्यान से करना होता है छोटी गलती हो जाने पर पूरे अकाउंट का रिकॉर्ड बिगड़ सकता है। इस ब्लॉग पर आपको ट्रायल बैलेंस, बैलेंस शीट, बुककीपिंग के बेसिक बहुत ही सरल भाषा में बताए जाते हैं।

Author NameKrishna Jha
Blog Nameaccountinginhindi.com
TopicsBalance Sheet, Cash Book, Pass Book, Trial Balance,
Income SourceGoogle Adsense, Promotion & Advertising

7. Hindiaccounting

कॉमर्स स्ट्रीम वालो को Accounting की तैयारी अच्छे करनी चाहिए, Accounting की रिवीजन करने के लिए और Accounting के कठिन कांसेप्ट को समझने के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं यहाँ हर कांसेप्ट को हिंदी भाषा में बताया गया है।

Founder NameSanjana Badwal
Blog Namehindiaccounting.in
TopicsTDS, GST, Accounting, Trial balance, Bookeeping
Income SourceGoogle Ad Networks, Affiliate Program, Paid Posts

8. Accountingsikhehindime

Accounting का काम करने के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाते हैं उनके ट्यूटोरियल भी आपको इस ब्लॉग पर देखने को मिल जाएंगे। यहां पर Accounting, जर्नल एंट्री, बुक्कीपिंग के सभी कांसेप्ट को एक-एक करके सरल भाषा में बताया गया है।

Owner Namevikasjariwala
Blog Nameaccountingsikhehindime.com
TopicsAccounting PDF & Notes, Bookeeping, Tally Accounting,
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Advertising & Paid Posts

9. Tutorstips

एकाउंटिंग में टैली सॉफ्टवेयर काफी पॉपुलर सॉफ्टवेयर है उसका ट्यूटोरियल और एकाउंटिंग के लिए सबसे अच्छी बुक के सुझाव इस ब्लॉग पर आपको मिल जाएंगे, जिससे आप अकाउंटिंग जल्दी सीख सकते है।

Author NameAmanpreet Kaur
Blog Nametutorstips.in
TopicsAccounting, Tutorials, Books & Finance
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

10. Financeplanhindi

कई लोगों को फाइनेंस का विषय काफी मुश्किल लगता है लेकिन इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद नहीं लगेगा, क्योंकि यहां पर आपको फाइनेंस और अकाउंटिंग के विषय पर सभी आर्टिकल मिल जाएंगे इस ब्लॉग पर Accounting, Income Tax, GST जैसे टॉपिक को कवर किया गया है।

Owner NameJagdish Kumawat
Blog Namefinanceplanhindi.com
TopicsIncome Tax, GST, Budget, Financial Planning
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Promotion

Conclusion : हम उम्मीद करते हैं कि Accounting कांसेप्ट को समझने के लिए यहां पर शेयर किए गए “Best Indian Accounting & Bookeeping Blogs” की मदद लेंगे क्योंकि यहां पर एकाउंटिंग के हर विषय को बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है।

FAQs About Accounting & Bookeeping Blogs In Hindi

Q1. भारत का सबसे बड़ा और फेमस एकाउंटिंग ब्लॉग कौन सा है ?

Hindialphabet Accounting Blog

Q2. अकाउंटिंग और बुक्कीपिंग कहां से सीखे ?

Accounting, Bookeeping, Taxation के विषय को पढ़ने के लिए आप “Hindialphabet Blog” को फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment