Top 10 Traveling & Tourism Blogs In Hindi 

Uncategorized

Traveling Blogs In Hindi – यात्रा करना किसे नहीं पसंद, फिर चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा ट्रैवल करना, बाहर का खाना, खाना होटल में रुकना, यार दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने का अलग ही मजा है यदि आप भी Travel करने में रुचि रखते हैं तो हम यह अच्छे से जानते हैं कि यह ब्लॉग आप को जरूर पसंद आएंगे क्योंकि यहां आपको “Top 10 Traveling & Tourism Blogs” पढ़ने को मिलेंगे जो आपको Travel से संबंधित विषयों पर अपने विचार शेयर करते हैं। 

Best Traveling Blogs To Read

जो किसी वजह से Travel नहीं कर सकते, वह इन ब्लॉग की मदद से ट्रेवल का मजा उठा सकते हैं क्योंकि यहां पर रियल ट्रेवल जर्नी शेयर की जाती है यदि आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी जगह घूमने वाली जगह कौन सी होगी, आपको किस होटल में रुकना चाहिए, क्या खाना चाहिए ऐसे कई तरह के आईडिया आपको यहां “Best Hindi Travel Blogs” पर पढ़ने को मिल जाएंगे, आइए शुरुआत करते हैं।

1. HindiVarnamala.com Travel Blog

यह भारत का सबसे बड़ा Travel Blog जहां पर आपको Travel के विषयों पर कई तरह के आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं जो काफी मजेदार और रूचि वाले होते हैं, इस Hindiblogger Travel Blog पर आपको घूमने जाने वाली जगह, गर्मियों में घूमने वाली जगह, सर्दियों में घूमने वाली जगह, बच्चों के लिए घूमने वाली जगह और ट्रेवल से संबंधित कई सारे आर्टिकल मिलेंगे। 

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindiVarnamala.com
TopicsTravel Tips, Family Vacations, Best Places
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Advertising

2. HindiLetter.com Travel Blog

वैसे भी गर्मियों की छुट्टी आ रही है बच्चे इन महीने घूमने का प्लान बना रहे होते हैं यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि कहां घूमने जाना चाहिए, तो आप यह ब्लॉग पढ़ सकते हैं यहां आपको घूमने संबंधित कई सारे आइडिया और टिप्स मिल सकते हैं।

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsFamous Food, Travel Tips, Adventure
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

3. Hindialphabet.com Travel Blog

जब हम कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं तो इस बात का पहले ध्यान रखते हैं कि कम से कम बजट में हम अच्छी जगह घूम सकें, यदि आपके पास कम बजट और अच्छी – अच्छी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यह ब्लॉग से घूमने के लिए कई सारे आईडिया ले सकते हैं।

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindialphabet.com
TopicsTravel & Tour, Travel Reviews, Life Style
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

4. Hindiyatra

यह ब्लॉग यात्रा के विषय पर कई सारे ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता है अभिषेक कुमार जी अपने इस ब्लॉग पर अपनी रियल जर्नी शेयर करते हैं जो पढ़ने में काफी मजा आता है और ऐसा लगता है कि आप खुद ट्रेवल कर रहे हैं, ट्रैवलिंग का मजा लेने के लिए आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।

Owner NameAbhishek Kumar
Blog NameHindiyatra.in
TopicsTravel Tips, Family Vacations, News, Long Tours
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion

5. Hinditravelblog

कई लोगों को लगता है सिर्फ अंग्रेजी ट्रैवल ब्लॉग पर आपको क्वालिटी कंटेंट पढ़ने को मिलता है लेकिन इस ब्लॉग के सामने आपको हर ब्लॉग फीका लगेगा क्योंकि यहां पर आपको हाई क्वालिटी में ट्रैवलिंग आर्टिकल शेयर किए जाते हैं इसके साथ घूमने के लिए अच्छी जगह, वीडियो, फोटो और ट्रैवल संबंधित टिप्स भी दिए जाते हैं।

Owner NameJai
Blog NameHinditravelblog
TopicsTours, Adventure Travel, Tips, Video
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

6. Inditales.com

यह भारत का काफी से फेमस Travel Blog है जहां पर आपको भारत यात्रा करने से लेकर, पूरी दुनिया में यात्रा करने की आईडिया और टिप्स शेयर किए जाते हैं यह ब्लॉग काफी एडवेंचर से भरा है यदि आप इस ब्लॉग पर आते हैं तो आपका मन हर पोस्ट पढ़ने को करता है।

Owner NameAnuradha Goyal.
Blog NameInditales.com
TopicsIndia Tour, World Tour, Yatra Poems
Income SourceAdsense, Permotion & Advertising

7. Traveljunoon

रंजीत कुमार जी इस ब्लॉग को काफी समय से चला रहे हैं और उन्हें ट्रैवलिंग का बहुत शौक है वह अपने इस ब्लॉग पर यात्रा से संबंधित इतिहास बताते हैं जो एक ट्रैवलर को बहुत पसंद आएगा यदि आप भी थोड़ा बहुत घूमना पसंद करते हैं तो आप इसे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। 

Owner NameRanjeet Kumar
Blog NameTraveljunoon.com
TopicsTours, Travel History, Travel Stories
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

8. Safarjankari

यह कोई आम ट्रैवल ब्लॉग नहीं है यहां पर आपको घूमने जाने का प्लान बनाने से लेकर, पूरी यात्रा करने तक उनके आईडिया शेयर किए जाते हैं। इस ब्लॉग पर आपको Hills Station, Historical Places, Mandir, Water Parks बच्चों की घूमने की जगह बताई जाती है।

Owner NameAnurag Singh
Blog NameSafarjankari.com
TopicsFamous Food, Travel Tips & Hacks, Best Place
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Advertising

9. Rahagiri

यहां पर आपको घूमने के लिए सारी अच्छी-अच्छी जगह तो बताई जाती है साथ में कहां रुकना है, क्या खाना चाहिए, ऐसे कई सारे आईडिया यहाँ पर शेयर किए जाते हैं यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छे रूट भी बताए जाते हैं।

Owner NameKaynat Kazi
Blog NameRahagiri.com
TopicsTravel & Tour, Media News, Reviews, Life Style
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

10. Yatrakaar

यदि आपको भी आपको एडवेंचर करना पसंद है, घूमना पसंद है और ट्रेवेल बुक पढ़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपको बहुत पसंद आएगा, क्योंकि यहां पर आपको एडवेंचर से भरे कई सारे आर्टिकल पढ़ने को मिल जाते हैं यहां पर ट्रैवल बुक्स के रिव्यु भी दिए जाते हैं।

Owner NameUmesh Pant
Blog NameYatrakaar.com
TopicsTravling, Travel Books, Tours & Adventure
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

Conclusion : यदि आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं या पहली बार कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपको यहाँ Top 10 Trevel Blogs In Hindi से के कुछ आईडिया लेना चाहिए जो आपके सफर को और रोमांचक बना सकती हैं।

FAQs About Travel Blogs In Hindi

Q1. भारत का सबसे फेमस ट्रैवल ब्लॉग कौन सा है ? 

Ans : भारत का सबसे पॉपुलर Travel Blog Hindialphabet.com है। 

Q2. घूमने जाने के लिए अच्छी जगह कहां से पता करें ?

Ans : Hindialphabet Travel Blog की मदद से आप घूमने जाने के लिए अच्छी-अच्छी जगहों के आईडिया ले सकते हैं। 

Leave a Comment