12 Month Names In Hindi & English – महीनों के नाम अंग्रेजी इंग्लिश और हिंदी नाम

Month Names In Hindi : स्कूल में बच्चों को 12 Mahino Ke Naam हमेशा से याद करवाए जाते हैं सभी लोग जानते हैं साल में 365 दिन और 12 महीने होते हैं पहला महीना जनवरी, दूसरा फरवरी और आखरी महीना दिसंबर का होता है,

लेकिन कुछ लोग भी हैं जो यह नहीं जानते होंगे कि 12 महीनों में हर महीने में कुल कितने – कितने दिन होते हैं यहां आपको आज “12 Month Names In Hindi & English” पर 12 Mahino Ke Naam के साथ उस महीनों में कितने दिन होते हैं वह भी आप यहां जान पाएंगे।

12 Mahino Ke Naam

प्राचीन समय के लोग 12 Mahino Ke Naam हिंदू कैलेंडर के नाम से पुकारा करते थे जिसमे शुक्ल, पक्ष आदि शामिल होते थे परंतु आजकल के लोग महीनों के नाम January, February, March के मुताबिक देखा करते हैं और स्कूलों में भी यही पढ़ाया जा रहा है।

आइए जानते हैं 12 Month Ke अंग्रेजी और हिंदी नाम क्या है।

Num.Months
in English
Number
of days
Months
in Hindi
1January31जनवरी
2February28/29*फ़रवरी
3March31मार्च
4April30अप्रैल
5May31मई
6June30जून
7July31जुलाई
8August31अगस्त
9September30सितम्बर
10October31अक्टूबर
11November30नवम्बर
12December31दिसम्बर
संख्याहिंदी मेंबिच के महीने
पहलाचैत्र / चैतमार्च-अप्रैल
दूसरावैशाख / बैसाखअप्रैल-मई
तीसराजेष्ठ / जेठमई-जून
चौथा आषाढ़ / आसाढ़जून-जुलाई
पांचवा श्रवण / सावनजुलाई-अगस्त
छठा भाद्रपद / भादोअगस्त-सितम्बर
सातवां आश्विनसितम्बर-ऑक्टोबर
आठवां कार्तिक / कातिकऑक्टोबर-नवंबर
नवा अगहननवंबर-दिसंबर
दसवां पौष / पूसदिसंबर-जनवरी
ग्यारहवाँमाघ / माग॔शीष॔जनवरी-फ़रवरी
बारहवाँफाल्गुन / फागनफ़रवरी-मार्च

Conclusion : Months Names पेज पर आपको सभी महीनों के नाम के साथ Hindi Calender के भी महीने बताए गए हैं। यहां पर आप 12 Months Ke Names अंग्रेजी और हिंदी भाषा में जान सकते हैं।

FAQs About Month Names In Hindi:

Q1. साल का पहला और आखिरी महीना कौन सा होता है ?
Ans : पहला महीना – जनवरी और आखिरी महीना – दिसंबर का होता है।

Q2. फरवरी महीने में कितने दिन होते हैं ?
Ans : 28 दिन, 29वां दिन 5 साल बाद आता है।

Q3. पूरे साल में कुल कितने दिन होते हैं ?
Ans : 365 दिन

Leave a Comment