Computer Parts Names In Hindi & English With Pictures – कंप्यूटर के अंगो के हिंदी और अंग्रेजी नाम

Names

Computer Parts Names : आपने कंप्यूटर लैपटॉप तो जरूर चलाया होगा आजकल के समय में तो लगभग हर घर में कंप्यूटर, लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह हमारी नॉलेज को बढ़ाते हैं और हमारे काफी काम ऑनलाइन हो जाते हैं क्या आप यह जानते हैं कि कंप्यूटर के कितने पार्ट होते हैं और उनके नाम क्या है ?

हम आपको इस पेज की सहायता से “Computer Parts Names” बताने वाले हैं जहा आपको कंप्यूटर के अंगो के सभी नाम पढ़ने को मिलते हैं। 

All Computer Parts Names In Hindi 

कंप्यूटर के कई पार्ट होते हैं जो अलग-अलग कार्य को करने के लिए होते हैं जैसे कंप्यूटर में कुछ टाइप करने के लिए कीबोर्ड की आवश्यकता होती है, रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे की, कोई प्रिंट आउट निकालने के लिए प्रिंटर की। अधिकतर लोग कुछ कंप्यूटर के पार्ट्स तो जानते होंगे जैसे Keyboard, Mouse, Printer, Scanner, Joystick आदि लेकिन इसके अलावा भी Computer Ke Parts होते हैं जो आपको नीचे लिस्ट में देखने को मिल जाएंगे। 

Computer Parts Names In Hindi & English With Pictures – कंप्यूटर के अंगो के हिंदी और अंग्रेजी नाम

Sr.English NameHindi Name
1.Monitorमॉनिटर
2.CPU, Processorसी.पी.यू, प्रोसेसर
3.Keyboardकीबोर्ड
4.Mouseमाउस
5.Mouse padमाउस पैड
6.Storage Unitस्टोरेज यूनिट
7.Memory Unitमेमोरी यूनिट
8.Motherboardमदरबोर्ड
9.CD or DVD Driveसीडी या डीवीडी ड्राइव
10.Hard Diskहार्ड डिस्क
11.Power Supply Unit (PSU)पावर सप्लाई यूनिट
12.Graphic Cardग्राफिक्स कार्ड
13.Read-only memory (ROM)रोम
14.Random-access memory (RAM)रॅम
15.GPU(जीपीयू)
16.Computer Cabinet Caseकंप्यूटर कैबिनेट केस
17.Uninterruptible Power Supply (UPS)यूपीएस
18.Printerप्रिंटर
19.Scannerस्कैनर
20.Speakerस्पीकर
21.Microphoneमाइक्रोफोन
22.Webcam, Video Cameraवेबकैम
23.Cooling Fanकूलिंग फैन
24.Power Cableपॉवर केबल
25.Projectorप्रोजेक्टर
26.Plotterप्लोटर
27.Joystickजोस्टिक
28.Trackballट्रैक बॉल
29.Video Graphics Array (VGA) Cableवीडियो ग्राफिक्स अरे केबल
30.Floppy Diskफ्लॉपी डिस्क
31.Pen Driveपेन ड्राइव
32.Audio Cardऑडियो कार्ड
33.Modemमॉडेम
34.Switched Mode Power Supply (SMPS)स्विच मॉड पॉवर सप्लाई
35.Network Cardनेटवर्क कार्ड
36.Bluetoothब्लूटूथ
37.Expansion Cardएक्सपेंशन कार्ड
38.USB Fingerprint Scannerफिंगरप्रिंट स्कैनर/अंगुली
39.Optical Mark Reader (OMR)ऑप्टिकल मार्क रीडर
40.Ethernet Cableईथरनेट

Conclusion : स्कूल में बच्चों को हमेशा कंप्यूटर के पार्ट्स याद करवाए जाते हैं क्योंकि यह परीक्षाओं में भी आते रहते हैं यदि आप अपने बच्चे को Computer Parts Names याद करवाना चाहते हैं तो यहां से करवा सकते हैं। 

FAQs About Computer Parts Names In Hindi

Q1. कंप्यूटर के 10 अंगों के नाम बताइए ?

Ans : कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, जॉयस्टिक, स्कैनर, सीपीयू, माउस, ऑडियो कार्ड, फ्लॉपी डिस्क, स्पीकर

Q2. कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं ?

Ans : कंप्यूटर के 2 मुख्य भाग होते हैं आउटपुट डिवाइस और इनपुट डिवाइस

Q3. कंप्यूटर हार्डवेयर में क्या क्या आता है ?

Ans : प्रिंटर, माउस, सीपीयू, कीबोर्ड आदि। 

Leave a Comment