Soils Names : हर मिट्टी उपजाऊ नहीं होती, आप हर मिट्टी में फसल नहीं ऊगा सकते। भारत एक ऐसा देश है जहाँ ज्यादा लोग कृषि पर ही निर्भर करते हैं। भारत में ही नहीं बल्कि कई और जगह कई प्रकार की मिट्टी मौजूद है। कुछ मिटिया उपजाऊ है और कुछ बंजर, जहां पर आप कोई फसल नहीं ऊगा सकते।
आज आप इस पेज Soils Names In Hindi के माध्यम से मिट्टियों के नाम पढ़ने वाले हैं।
Meeti Ke Naam Hindi Me
जब कोई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है तो उन्हें मिट्टियों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए, भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, वह कहां-कहां है और उनके नाम क्या है आप सभी मिट्टी के अंग्रेजी और हिंदी नाम यहां से जान सकते हैं।
Soils Names In Hindi & English – मिट्टियों के अंग्रेजी और हिंदी नाम
- Red Soil – लाल मिट्टी
- Black Soil – काली मिट्टी
- Laterite Soil – लैटेराइट मिट्टी
- Saline and Alkaline soil – क्षारयुक्त मिट्टी
- Arid and Desert Soil – रेतीली मिट्टी
- Peaty & Other Organic Soil – हल्की काली एवं दलदली मिट्टी
- Alluvial soil – कांप एवं जलोढ़ मिट्टी
- Compound Red & Yellow Soil – लाल पीली मिश्रित मिट्टी
- Brown Soil – भूरी मिट्टी
- Hills soil – पर्वतीय मिट्टी
Conclusion : मिट्टी छोटे कंकड़, जानवर के गले मास और उनके बचे हुए अवशेष, यह सब मिट्टी में मिश्रित होते हैं जिनके कारण मिट्टी उपजाऊ हो पाती है और फसल हो पाती है। आप यहां Soils Names In Hindi पर सभी मिट्टी के नाम जान सकते हैं।
FAQs About Soils Names In Hindi :
Q1. मिट्टियों के नाम बताइए ?
Ans : भूरी मिट्टी, लाल मिट्टी, काली मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, रेतीली मिट्टी
Q2. जलोढ़ मिट्टी का अंग्रेजी नाम क्या है ?
Ans : Alluvial Soils
Q3. मिट्टी किसे कहते हैं ?
Ans : मिट्टी छोटे-छोटे कंकड़ और जानवर के अवशेष से बनी हैं जिसे मृदा भी कहते हैं।