Taste Names In Hindi & English – स्वादो के नाम

Taste Names : यदि आप किसी भोजन का सेवन करते हैं तो आपको कई तरह का स्वाद महसूस होता है यदि आपने कुछ मिर्ची वाला खाना खाया है तो आपको स्पाइसी टेस्ट आता है, वहीं अगर आप कुछ मीठा खाते हैं तो आपको स्वीट टेस्ट आता है।

क्या आप यह जानते हैं कि टेस्ट कितने प्रकार के होते हैं और उनको क्या कहते हैं ?

Swado Ke Naam Hindi Me

Taste Names पेज पर आपको सभी तरह के स्वादों के नाम यानी Taste Names अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेंगे। इसके बाद जब भी आप किसी भोजन का सेवन करते हैं तो आप उसके टेस्ट के नाम से पुकार सकते हैं जैसे Spicy Food, Bitter Food, आदि।

Taste Names In Hindi & English – स्वादो के नाम

English names of TastesHindi Names of Tastes
Sweet (स्वीट)मधुर (Madhur)
Bitter (बिटर)तिक्त (Tikt)
Sour (सोर)अम्ल (Aml)
Salty (सॉल्टी)लवण (Lavan)
Astringent (एस्ट्रिंजेंट)कषाय (Kashay)
Pungent (पंजेंट)तीक्ष्ण (Teekshan)

Conclusion : हर छात्र ने अपनी छोटी कक्षाओं में स्वादो के नाम जरूर पढ़ा होगा क्योंकि Taste Names हमेशा से पढ़ाये जाते हैं और उनके के नाम भी याद करवाए जाते हैं।

FAQs About Taste Names In Hindi:

Q1. स्पाइसी फूड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Ans : तीखा खाना

Q2. टेस्ट कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans : खट्टा, मीठा, कड़वा, नमकीन, खारा

Q3. नमकीन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
Ans : Salty

Leave a Comment