30+ Dairy Product Names In Hindi & English – दूध से बने उत्पादों के नाम

Dairy Product Names : अधिकतर लोगों को यह पता होगा कि दूध से कई उत्पाद बनते हैं और अधिकतर लोग इनका सेवन भी करते हैं क्योंकि दूध हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा होता है और इससे बने उत्पाद शरीर को मजबूत बनाने का काम करते हैं। मिल्क से बनने वाले उत्पाद जैसे दही, पनीर, मलाई, खोवा, आदि है। क्या आप दूध से बनने वाले उत्पाद के अंग्रेजी और हिंदी नाम जानते हैं ?

All Dairy Product Names In Hindi

इस पेज पर आपको जिसका नाम है “Dairy Product Names In Hindi” पर सभी दूध से बने उत्पादों के अंग्रेजी और हिंदी नाम पढ़ने को मिलेंगे। स्कूल में बच्चों को दूध से बने उत्पादों के नाम लिखने के लिए दिए जाते हैं। यहां पर आपको 10 दूध उत्पादों के नाम, 20 दूध उत्पादों के नाम की लिस्ट देखने को मिलेगी। 

50+ Dairy Product Names In Hindi & English – दूध से बने उत्पादों के नाम 

Milk Products Name (English)Hindi
Butterमक्खन
Cheeseपनीर
Cottage cheeseछाना
Whipped creamफेटी हुई मलाई
Ice creamआइसक्रीम
Milkदूध
Hot chocolateगर्म चॉकलेट
Puddingपुडिंग
Sour creamखट्टी मलाई
Candy barकैँडी बार
Milkshakeमिल्कशेक
Margarineनकली मक्खन
Soft cheeseमुलायम चीज
Fetaफेटा
Powdered milkपाउडर दूध
Gheeघी
Curdदही
Condensed milkसंघनित दूध
Ice popबर्फ़ पप
Sherbetशर्बत
Kefirकेफिर

Conclusion : दूध में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर की हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं इसलिए सभी डॉक्टर दूध पीने की सलाह देते हैं और दूध से बने उत्पादों का सेवन करने को कहते हैं। 

FAQs About Dairy Product Names In Hindi: 

Q1. दूध से बने 10 उत्पादों के नाम बताइए ?

Ans : दही, मक्खन, घी, खोया, पनीर, मलाई, लस्सी, लच्छा, मुलायम चीज,

Q2. दही को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans : Curd

Q3. मिल्क प्रोडक्ट्स में क्या – क्या आता हैं ?

Ans : दही, पनीर, लस्सी, क्रीम

Leave a Comment