Vyanjan In Hindi – व्यंजन की परिभाषा, प्रकार, उदाहरण और भेद

Hindi Grammar

Vyanjan In Hindi : सभी ने छोटी कक्षाओं में Hindi Varnamala तो जरूर पढ़ा होगा, हिंदी वर्णमाला में जो अक्षर होते हैं उन्हें व्यंजन कहते हैं आज आप इस पेज “Vyanjan In Hindi” पर जानेंगे Vyanjan Kya Hote Hai, Vyanjan Kitne Prakar Ke Hote Hai, और इनके भेद कौन से हैं। 

पूरी हिंदी वर्णमाला में 13 स्वर और 35 व्यंजन होते हैं हर व्यंजन, स्वर की सहायता से बोले जाते हैं बिना स्वर के व्यंजनों का उच्चारण नहीं हो सकता। 

Vyanjan Kya Hai – व्यंजन की परिभाषा हिंदी में

जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता से होता है उन्हें Vyanjan कहते हैं Hindi Varnamala के समूह में कुल 35 व्यंजन होते हैं और सभी व्यंजन का उच्चारण स्वर की सहायता से ही किया जाता है उदाहरण के लिए जैसे – क् + अ = क, ख + अ = ख। 

बिना स्वर के व्यंजन का उच्चारण नहीं किया जा सकता, जब आप किसी व्यंजन का उच्चारण करते हैं तो उसमें कहीं ना कहीं स्वर जरूर शामिल होता है। Hindi Alphabets में क अक्षर से लेकर ज्ञ  अक्षर तक सभी वर्णों में स्वर का इस्तेमाल होता है और यह सभी Vyanjan कहलाते हैं। 

Vyanjan Kitne Prakar Ke Hote Hai – व्यंजन के प्रकार हिंदी में

उच्चारण के आधार पर व्यंजन :

  • स्पर्श व्यंजन
  • संघर्षी व्यंजन
  • स्पर्श संघर्षी व्यंजन
  • नासिक्य व्यंजन
  • पार्श्विक व्यंजन
  • प्रकम्पित व्यंजन
  • उत्क्षिप्त व्यंजन
  • संघर्षहीन व्यंजन

उच्चारण स्थान के आधार पर व्यंजन :

  • कण्ठ्य व्यंजन
  • तालव्य व्यंजन
  • मूर्धन्य व्यंजन
  • दन्त्य व्यंजन
  • ओष्ठ्य व्यंजन
  • दंतोष्ठ्य व्यंजन
  • अलिजिह्वा व्यंजन

स्वर तन्त्रियों की स्थिति आधार पर व्यंजन :

  • सघोष व्यंजन
  • अघोष व्यंजन

प्राणवायु की मात्रा के आधार पर हिंदी व्यंजन :

  • अल्पप्राण व्यंजन
  • महाप्राण व्यंजन

Conclusion : वैसे तो हिंदी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या 33 होती है परंतु जब दो व्यंजनों को जोड़ जाता है जो है – ड़, ढ़ फिर इनकी संख्या 35 हो जाती है, सभी व्यंजन स्वर की सहायता से बोले जाते हैं। 

FAQs About Vyanjan In Hindi :

Q1. हिंदी वर्णमाला में कुल कितने व्यंजन होते हैं ?

Ans : 39 व्यंजन

Q2. स्पर्श व्यंजन की परिभाषा क्या है ?

Ans : वह व्यंजन जो कंठ, तालु, दांत और ओष्ठ स्थानों से स्पर्श होते हैं उन्हें स्पर्श व्यंजन कहते हैं। 

Q3. व्यंजन कितने प्रकार के होते हैं

Ans : मुख्य व्यंजन तीन प्रकार के होते हैं – स्पर्श व्यंजन, अन्तस्थ व्यंजन , ऊष्म व्यंजन 

Leave a Comment